Maihar Bus Accident: मध्यप्रदेश के मैहर में बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में कई लोगों की मौत
Accident
Maihar Bus Accident : मध्यप्रदेश के मैहर जिले में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में चार साल की बच्ची की भी मौत हुई है। रात में सड़क पर जा रहे एक ट्रक (हाइवा) में तेज रफ्तार बस जाकर टकरा गई। घटना नादन देहात थाना क्षेत्र की है।
मैहर जिले में नेशनल हाइवे 30 पर नादन देहात थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस - प्रशासन मौके पर पहुंचे। कई घायल बस के अंदर फंसे हुए थे। इन्हें बाहर निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई है। जब जेसीबी पर्याप्त नहीं हुई तो पुलिस प्रशासन ने गैस कटर से बस काटकर लोगों को बाहर निकाला।
यह बस आभा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। बस प्रयागराज से रीवा होते हुए नागपुर जा रही थी। रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ है। मौके पर एसपी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। यह बस 53 सीटर थी, इसमें 45 यात्री सवार थे।
स्थानीय लोग मदद के लिए पहले पहुंचे :
बता दें कि, इस हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए पहले पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस - प्रशासन पहुंचा। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक ही एम्बुलेंस बुलाई गई थी। मृतकों को और घायलों की बढ़ी हुई संख्या सामने आने के बाद अन्य एम्बुलेंस को बुलाया गया।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत :
लल्लू यादव (उत्तरप्रदेश, प्रतापगढ़ निवासी)
राजू उर्फ़ प्रांजल (उत्तरप्रदेश, जौनपुर निवासी)
अंबिका प्रसाद (उत्तरप्रदेश, जौनपुर निवासी)
गणेश साहू (नागपुर महाराष्ट्र)
इसके अलावा अन्य पांच लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सीएम मोहन यादव ने जताया दुःख :
मैहर एक्सीडेंट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर कहा कि, "मध्यप्रदेश के मैहर जिले में ट्रक एवं उत्तरप्रदेश की यात्री बस के बीच भीषण टक्कर होने से 10 यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है एवं मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शासन की ओर से आर्थिक सहायता की जायेगी।