Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 आईएएस अधिकारी किए गए इधर से उधर
मध्य प्रदेश के 19 आईएएस अधिकारियों के तबादले,
Rajasthan IAS Transfer : मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राजस्थान के 108 IAS अफसरों को इधर से उधर किया गया हैं। इनमें से जहां 96 अधिकारियों के तबादले हुए हैं वहीं 20 अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और 10 अधिकारियों को आईएएस की पोस्टिंग दी गई है।
सरकार का बदला चेहरा :
भजनलाल सरकार ने पुरानी सरकार के अफसरों की जिम्मेदारी बदलकर करीब 9 माह बाद सरकार का चेहरा बदल दिया है। शुभ्रा सिंह पिछली सरकार में चिकित्सा अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाई गई थी। करीब 1 साल 4 माह बाद उनका तबादला किया गया। उन्हें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। लम्बे समय से चर्चा थी कि, उन्हें बदला जा सकता है। अब उनकी जगह गायत्री ऐ राठौर को स्वास्थ विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
13 जिलों के बदले जिला कलेक्टर :
जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी को लगाया गया। इन्हें दूदू और जयपुर ग्रामीण का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया। इस तरह डॉ. जितेन्द्र सोनी तीन जिलों की कलेक्ट्री करेंगे। इसके अलावा हरिमोहन मीना- जिला कलक्टर डीग, डॉ. प्रदीप के गंवाडे- जिला कलक्टर जालौर, रामवतार मीना- जिला कलक्टर झुंझुनूं, मुकुल शर्मा- जिला कलक्टर सीकर, शुभम चौधरी- जिला कलक्टर राजसमंद, आशीष मोदी- जिला कलक्टर चूरू, अल्पा चौधरी- जिला कलक्टर सिरोही, किशोर कुमार- जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा, लोकबंधु- जिला कलक्टर अजमेर, टीना डाबी- जिला कलक्टर बाड़मेर, डॉ. मंजू- जिला कलक्टर श्रीगंगानगर, अर्तिका शुक्ला- जिला कलक्टर अलवर बनाया गया है।
बता दें कि, शाहीन अली, हिम्मत सिंह बारहठ, पुरुषोत्तम शर्मा, देवाराम सैनी, अजय असवाल और आकाश तोमर का विभाग या जगह बदला गया है जबकि अरुण हसीजा, मनीष गोयल, मातादीन मीना, कमलराम मीना को वहीं रखा गया जहां वे RAS के रूप में काम कर रहे थे। इनमें से किसी को भी कलेक्ट्री नहीं मिली। इनमें से ज्यादातर पिछली सरकार में अच्छी पोस्टिंग पर थे।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके देवाराम सैनी, सचिन पायलट और पूर्व परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला के एसए रह चुके आकाश तोमर, UDH में काफी समय तक संयुक्त सचिव जैसे अहम पद पर रह चुके हैं मनीष गोयल, गहलोत सरकार के समय CMO में संयुक्त सचिव रह चुके हैं अजय असवाल और शाहीन अली, सूचना और जनसंपर्क निदेशालय के निदेशक जैसे अहम पद पर रह चुके हैं।
देखिए तबादला सूची :