Travel Tips: अप्रैल के महीने में चंडीगढ़ के पास की इन जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, वीकेंड बनेगा वंडरफुल

April Travel Tips: अप्रैल का महीना चल रहा है इस मौसम में हर किसी के लंबे वीकेंड चलते रहते है जहां पर हर कोई चाहते है कि, वीकेंड और अपनी छुट्टियों को बेहतर बनाएं। आपके लिए वेकेशन को बेहतर बनाने के लिए ऐसी ही ट्रैवल ट्रिप लेकर आए है जो आपके बेहद काम आएगी।इस बार गुड फ्राइडे 18 अप्रैल को है,ऐसे में जिन लोगों की शनिवार और रविवार ऑफिस की छुट्टी होती हैं, उन्हें तीन दिन का वीकेंड पड़ेगा। इस वीकेंड में आप चंडीगढ़ के पास की 3 जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इन तीन जगहों पर वीकेंड पर घूमने का बनाएं प्लान
आपको बताते चलें कि, चंडीगढ़ के पास रहने वालों के लिए यह ट्रैवल ट्रिप कारगर रहेगी चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में...
कसौली
इसे हिमाचल प्रदेश का सबसे खास और बड़ा हिल स्टेशन माना जाता है। चंडीगढ़ से कसौली आसानी से पहुंच सकते हैं इसके लिए आपको चार से पांच घंटे का ही समय लगेगा। यहां पर घूमने के लिए बहुत सारे प्लेस है जो आपके वीकेंड को शानदार बनाते हैं। सूर्यास्त की खूबसूरती का नजारा बहुत ही मनमोहक होता है. इसके अलावा आप मंकी पॉइंट जा सकते हैं। वहीं पर अन्य जगहों में आप गिल्बर्ट ट्रेल, मॉल रोड, कसौली ब्रूअरी, सेंट्रल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गोरखा किला ,तिब्बती मार्केट और हिमालयन हिल्सी जा सकते हैं।
मनाली
यह जगह तो हिमाचल प्रदेश में ही स्थित है लेकिन चंडीगढ़ से यहां पर आना भी काफी आसान है और वीकेंड का प्लान आप यहां कर सकते हैं। यहां पर सोलंग घाटी जा सकते हैं यह मनाली से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर आपको पैराग्लाइडिंग,स्कीइंग और कई एडवेंचर एक्टिविटी का मजा मिलेगा। इसके अलावा यहां पर आप हिडिम्बा मंदिर और वशिष्ठ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।
बड़ोग हिल स्टेशन
यहां पर तीसरी जगह की बात करें तो यह भी हिमाचल प्रदेश की खास जगह है। इसे भी बड़े हिल स्टेशन के तौर पर जानते हैं। यह जगह चंडीगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आपको कई खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। इन जगहों में आप सुकेती फोस्सिल पार्क को घूम सकते हैं।