Republic Day in Bhopal: गणतंत्र दिवस के वीकेंड को बनाना है खास, तो भोपाल की इन जगहों को घूमने का बनाएं प्लान

गणतंत्र दिवस के वीकेंड को बनाना है खास, तो भोपाल की इन जगहों को घूमने का बनाएं प्लान
X
भोपाल में रहने वालों के लिए यह खबर बेहद खास होगी। शहर में घूमने और आनंद लेने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं।

Republic Day In Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को झीलों के शहर के नाम से जानते हैं। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर वीकेंड पड़ रहा है तो वहीं हर किसी की रविवार की छुट्टी है। इस वीकेंड को अगर आप खास बनाना चाहते हैं तो भोपाल में रहने वालों के लिए यह खबर बेहद खास होगी। शहर में घूमने और आनंद लेने के लिए कई खूबसूरत जगहें हैं जहां पर आप घूमने का प्लान कर सकते हैं।

झीलों के शहर में इन जगहों को करे एक्सप्लोर

गणतंत्र दिवस के वीकेंड में घूमने के लिए आप इन जगहों पर प्लान कर सकते हैं यहां पर राष्ट्रीय पर्व के सेलिब्रेशन के लिए अलग ही माहौल देखने के लिए मिलता है...

1. बड़ा तालाब

भोपाल की खूबसूरत जगहों में हम बड़ा तालाब को शामिल करते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर यह जगह काफी देश भक्ति के रंग में सजती है। यह जगह ताजी हवा, शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है। यहां आप वॉक करने के साथ ही सनसेट को भी एंजॉय कर सकते हैं।

2- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल म्यूजियम

गणतंत्र दिवस के मौके पर घूमने के लिए आप भोपाल की इन जगहों में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल म्यूजियम घूमने का प्लान कर सकते हैं। भारतीय कल्चर और ट्राइबल ट्रेडिशन के बारे में जानने के लिए बेहतरीन जगह है। बच्चों को भारतीय इतिहास और परंपराओं के बारे में जानकारी दें सकते हैं।

3- छोटा तालाब

राजधानी भोपाल की खूबसूरती इन झीलों में ही झलकती है। इसके लिए बड़े तालाब के बाद तक छोटे तालाब में घूमने का प्लान कर सकते हैं। आप यहां आकर परिवार के साथ पिकनिक मना सकते हैं और नैचर को भी एंजॉय कर सकते हैं. ये जगह फोटोग्राफी के लिए भी काफी बेस्ट है।

4- ताज-उल-मस्जिद

भोपाल की खूबसूरत जगहों में आप ताज-उल-मस्जिद का दीदार कर सकते हैं। यानी यहां आपको प्राचीन धरोहर देखने में मजा आएगा। एशिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है और इसकी भव्यता और आर्किटेक्चर मोहित करते हैं। साथ ही आप और आपके बच्चे यहां इतिहास और वास्तुकला के बारे में भी जान सकेंगे।

5- वन विहार नेशनल पार्क

गणतंत्र दिवस के मौके पर घूमने के लिए परिवार के साथ आप वन विहार नेशनल पार्क को एक्सप्लोर कर सकते हैं। प्रकृति के सानिध्य में आपको यहां घूमने में काफी मजा आएगा वहीं पर जंगली जानवरों जैसे बाघ, तेंदुए, भालू और हिरण को करीब से देख सकते हैं।

Tags

Next Story