सागर में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा - मप्र में हमारे विधायक चुराकर सरकार बनाई, कर्नाटक की तरह मिलेगी जीत

सागर में गरजे मल्लिकार्जुन खरगे, कहा - मप्र में हमारे विधायक चुराकर सरकार बनाई, कर्नाटक की तरह मिलेगी जीत
X
मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा।

सागर। बुंदेलखंड के सागर के कजली वनमैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में पूरे बुंदेलखंड से लाखों की संख्या में बुंदेलखंड की जनता शामिल हुई। जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिषत कमीशन लेने वाली भाजपा की सरकार को हटाया था और मध्य प्रदेश की जनता 50 प्रतिषत कमीशन लेने वाली शिवराज सरकार को हटाएगी।

खरगे ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि प्यारे बुंदेलखंडवासियो आप सबको मेरा नमस्कार। क्रांतिवीरों और दानवीरों की धरती सागर पर इस विशाल जनसभा को देख कर मैं बहुत खुश हूं। बुंदेलखंड का इलाका आन बान और शान के लिए मशहूर है। बलिदानियों की भूमि है। मैं आजादी के आंदोलन में शहादत देने वाले नायकों को श्रद्धांजलि देता हूं। बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल, महारानी लक्ष्मीबाई, वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि देता हूं। इसके साथ 17 साल की उम्र में 1942 के आंदोलन में तिरंगा फहराते शहीद हुए साबूलाल जैन के योगदान को भी मैं नमन करता हूं। जिनके नेतृत्व में भारत का संविधान बना, बाबा साहेब मध्य प्रदेश के महू कैंट में ही पैदा हुए थे। संविधान निर्माताओं में डॉ. हरिसिंह गौर जी भी थे, जिन्होंने बुंदेलखंड की धरती पर जिंदगी भर की कमाई लगा कर मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय स्थापित किया। डॉ गौर को मैं विशेष तौर पर नमन करता हूं।

चुनाव के समय रविदास की याद -


खरगे ने आगे कहा कि मोदी जी को संत रविदास जी सिर्फ़ चुनाव में याद आते हैं। चंद रोज पहले सागर में ही प्रधानमंत्री मोदीजी ने 100 करोड़ के संत रविदास जी मंदिर और स्मारक का शिलान्यास किया, ये खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी को अब उचित सम्मान मिल रहा है। पिछली सरकारों में उनकी उपेक्षा होती थी। कोई हजार करोड़ का मंदिर बनवाए तो हमें ऐतराज नहीं, 9 साल से मोदी सरकार हैं, शिवराजजी 18 साल से सरकार में है, रविदास जी अब क्यों याद आए, क्योंकि चुनाव आने वाला है। इनको रविदासजी की इतनी चिंता है तो दिल्ली में संत रविदासजी की यादों से जुड़े ऐतिहासिक मंदिर को क्यों गिरवा दिया, 1509 में दिल्ली में वहां रविदासजी ने विश्राम किया था, सिकंदर लोदी ने जमीन दान दी थी और मंदिर तथा बावड़ी बनी। इस पुराने मंदिर को बाबू जगजीवन रामजी ने 1959 में पुनरुद्धार कराकर उद्घाटन किया था। मोदी जी की सरकार में, वो चाहते तो बचा सकते थे।

संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय

मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो बुंदेलखंड क्षेत्र में संत रविदासजी की याद में विश्वविद्यालय बनेगा, जो देश भर में उनके विचारों की रोशनी बिखेरेगा।ख रगे ने कहा कि भाजपा ने जनादेश का अपमान किया है। आप जानते हैं कि मैं कर्नाटक राज्य से आता हूं। 2018 में कर्नाटक में बीजेपी हारी और हमारी गठबंधन की सरकार बनी। फिर आप लोगों ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराया, हारी और कांग्रेस की सरकार बनी।

भाजपा ने चोरी किए हमारे विधायक -


दोनों राज्यों में हारने के बाद बीजेपी ने खेल शुरू किया। क्योंकि उनकी पिछली सरकार के काले कारनामे सामने आने लगे थे। सीबीआई, ईडी और सरकारी एजेंसिंया लगाकर पहले जुलाई 2019 में कर्नाटक में चुनी हुई सरकार गिरा कर चोर दरवाजे से अपनी सरकार बना ली। इसी तरह मार्च 2020 में कोरोना के दौरान मध्य प्रदेश में सरकार बनायी।बीजेपी के लिए कांग्रेस या दूसरे दलों के लोग तब तक बुरे और परिवारवादी होते हैं, जब तक बीजेपी में न चले जायें। बीजेपी के पास ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें डालकर उनको मोदीजी और शाहजी पवित्र कर देते हैं। सरकारें गिराने वाली टीम के मुखिया ही अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पुरानी सरकारों के कामकाज का ब्यौरा मांग रहे हैं। ये सरकारें आपने किस लालच या मजबूरी में गिरायी थीं। मणिपुर, गोवा, महाराष्ट्र और कई राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकारों को उन्होंने गिराया। ऊपर से लोकतंत्र-संविधान की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

मप्र में 50 पर्सेंट वाली सरकार गिरेगी -

कर्नाटक और मध्य प्रदेश दोनों जगह बीजेपी सरकार बनने के बाद कैसा भ्रष्टाचार हुआ, ये सब अच्छी तरह जानते हैं। कर्नाटक में 40 प्रतिषत कमीशन की सरकार को बचाने के लिए मोदीजी, उनकी पूरी कैबिनेट, शिवराजजी औऱ बीजेपी के सारे मुख्यमंत्री 2 महीने जगह-जगह घूमे। लेकिन कर्नाटक की जनता ने 40 प्रतिषत कमीशन की भ्रष्ट सरकार को बाहर कर दिया। उनकी विदाई हो गयी है और जनता ने ऐसा प्रचंड बहुमत दिया कि ये कुछ गलत करने की हालत में भी नहीं रहे।आप लोग ही बताइए यहां कितना परसेंट है? यहां 50 प्रतिषत कमीशन चल रहा है। अब मध्य प्रदेश की जनता की अदालत का फैसला आना है। हमें भरोसा है कि यहां जीत के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में सरकार -

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बाबा साहेब कहते थे कि ‘बदला लेने की नहीं बदलाव लाने की सोच रखो’’, वही सोच हमारी है। इसी सोच पर हम लोग मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में सरकार बनाने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हमारी सरकारों को अच्छे कामों के कारण फिर जनादेश मिलेगा, ऐसा हमें भरोसा है। मध्य प्रदेश को भारत का दिल कहते हैं। लेकिन बीजेपी राज में 18 सालों में घोटालों से ये बहुत बदनाम हुआ। धरती से लेकर आसमान तक और नदी से लेकर पहाड़ तक को इन्होंने नही छोड़ा। इंसान से लेकर भगवान तक सबको धोखा दिया। कहीं आग में फाइल जल रही है तो महाकाल में तूफान ने इनकी कारस्तानी की पोल खोल दी।

व्यापमं घोटाला किसकी देन -

व्यापम घोटाले के बारे में तो देश का बच्चा-बच्चा जान रहा है। ये घोटाला 2013 में प्रकाश में आया, 40 से ज्यादा अभियुक्तों, गवाहों और जाँचकर्ताओं की संदिग्ध मौत हुई। इसे छिपाने की कहानी ऐसी तिलस्मी है कि इस पर फिल्म बनेगी तो खूब चलेगी।उन्होंने कहा कि मैं खुद 27 साल मंत्री रहा, 10 साल नेता प्रतिपक्ष रहा, चार साल पीसीसी चीफ रहा, लेकिन जैसे घोटाले यहां हुए, वैसा मैने कभी नहीं सुना। नर्मदाजी में अवैध खनन, पोषण आहार घोटाला, डंपर घोटाला, व्यापम घोटाला, क्डंज घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, पटवारी भरती घोटाला। धर्म के नाम पर भी घोटाला हुआ।

आदिवासी पर पेशाब करने वाला कौन ?

उन्होंने कहा कि मैं अमित शाहजी से मैं पूछना चाहता हूं कि आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का है? आदिवासियों की जमीन गैर आदिवासियों को बेचने वाले कौन हैं? गरीबों की जमीन हथियाने वाले कौन हैं? सरकारी खर्च पर बने दलितों के मकानों को तुड़वाने वाले कौन से दल से हैं? देश को बेहाल किसने किया?


Tags

Next Story