कांग्रेस नेता ने इमरान को भाई कहने पर सिद्धू को घेरा, पूछा- क्या आप जवानों की शहादत भूल गए

कांग्रेस नेता ने इमरान को भाई कहने पर सिद्धू को घेरा, पूछा- क्या आप जवानों की शहादत भूल गए
X

नईदिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पकिस्तान यात्रा के दौरान करतापुर साहिब में इमरान खान को बड़ा भाई बताना भारी पड़ रहा है। भाजपा के साथ उनकी अपनी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भी उन्हें निशाने पर ले लिया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सिद्धू को उनके बयान के लिए घेरा है।

मनीष तिवारी ने ट्वीट कर सिद्धू से कहा की " इमरान खान किसी का भी बड़ा भाई हो सकता है, लेकिन भारत के लिए वह आईएसआई-मिलिट्री गठबंधन का मोहरा हैं जो पंजाब में हथियारों और नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है और जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पार हर रोज आतंकवादियों को भेजता है। आनंदपुर साहिब से सांसद तिवारी ने पूछा- क्या हम इतनी जल्दी पुंछ में अपने जवानों की शहादत को भूल गए हैं।"



Tags

Next Story