New Maruti Suzuki Dzire Launch: आ गई मारुति सुजुकी की सबसे सेफ कार, जानिए कीमत, माइलेज सहित अन्य डिटेल्स

आ गई मारुति सुजुकी की सबसे सेफ कार, जानिए कीमत, माइलेज सहित अन्य डिटेल्स
X
नई मारुति डिजायर (New Maruti Dzire) सेडान को कई दमदार फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार लॉन्च कर दी है। जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 6.79 लाख रुपए रखी गई है। इस नई मारुति डिजायर (New Maruti Dzire) सेडान को कई दमदार फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है। मारुति कंपनी की यह सबसे सेफ कार मानी जाती है।

नई डिजायर कार की कीमत और कलर ऑप्शन

नई डिजायर कार के चार वेरिएंट्स LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में लॉन्च किया गया है। गैलेंट रेड, अल्लुरिंग ब्लू, नटमेग ब्राउन, ब्लूइश ब्लैक, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे और स्प्लेंडिड सिल्वर सहित सात रंगों में कार उपलब्ध है। इसे दो सीएनजी वेरिएंट सहित 9 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक है।

नई डिजायर कार की सेफ्टी

इस कार की सबसे बड़ी खसीयत इसकी सेफ्टी है। मारुति सुजुकी की ये पहली कार है जिसे क्रैश-टेस्ट में 5 स्टार की रेटिंग मिली है। वहीं, इसे चाइल्ड प्रोटक्शन में 4 स्टार की रेटिंग दी गई है। नई डिजायर कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, 3-पॉइंट सीट बेल्ट स्टैण्डर्ड, रियर डिफॉगर और 360 - डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


काफी स्टाइलिस दिखती है कार

नई मारुति सुजुकी डिजायर बिल्कुल ही नए अवतार में आई है। हालांकि, इसके डायमेंशन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फ्रंट फेसिया बिल्कुल नई है। इस सेडान में स्ट्राइकिंग वाइड फ्रंट फेसिया के साथ ही एलईडी क्रिस्टल विजन हेडलैंप्स, 3डी ट्रिनिटी रियर लैप्स, एयरो बूट लिप स्पॉयलर, डुअल टोन अलॉय व्हील समेत और भी कुछ बाहरी खूबियां मिलती हैं।

नई डिजायर कार कितने की देगी माइलेज

बात करें डिजायर कार के माइलेज की तो पेट्रोल इंजन मॉडल के मैनुएल गिरयबॉक्स (MT) वैरिएंट्स में 24.79 किमी/ली. और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AT) वैरिएंट्स में 25.71 किमी/ली की माइलेज मिलती है। वहीं, एक किलो सीएनजी में ये कार 33.73 किलोमीटर चलेगी।

Tags

Next Story