तमिलनाडु: डिंडीगुल के एक निजी अस्पताल में लगी भीषण आग, 6 की मौत, कई झुलसे
तमिलनाडु के डिंडीगुल के एक निजी अस्पताल में एक भीषण हादसा हो गया। यहां अचानक आग लग जाने से 6 लोगों की जान चली गई और कई लोग झुलस गए। हादसे के बाद आनन - फानन में सभी मरीजों को दूसरी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।
कैसे हुआ हादसा?
गुरुवार रात करीब 10 से 12 बजे यह हादसा हुआ। हादसे के समय कई मरीजों का इलाज चल रहा था। आग लगने के बाद अस्पताल में अफरा- तफरी मच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकल गया और दूसरी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया। करीब 29 मरीजों को रात में ही दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
आला अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
आग लगने की जानकारी तुरंत ही पुलिस, अग्निशमन टीम और बचाव दल को है जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचकर उन्होंने तेजी से रेस्क्यू कार्य शुरू किया। आग पर काबू पाने के बाद बचाव दल ने अस्पताल में अंदर जाकर यह भी सुनिश्चित किया कि कोई और भी अंदर फंसा तो नहीं है। मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य आला अधिकारी भी पहुंचे थे।
प्रशाशन ने दी ये जानकारी
निजी अस्पताल में आग लगने के बाद डिंडीगुल जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने बताया, "करीब 10 बजे एक निजी अस्पताल में आग लग गई। यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही इसकी पुष्टि करेंगे।"