Y chromosomes: धरती से खत्म हो जाएंगे सारे पुरुष! Y क्रोमोसोम को लेकर आई हैरान कर देने रिपोर्ट

धरती से खत्म हो जाएंगे सारे पुरुष! Y क्रोमोसोम को लेकर आई हैरान कर देने रिपोर्ट
Y क्रोमोसोम को लेकर बड़ी खबर सामने आई है l जिसमें कहा गया है कि पुरुषों के Y क्रोमोसोम सिकुड़ रहे हैं और अगर ऐसी स्थिति बनी रहीं तो धरती से पुरुष खत्म हो जाएंगे l

हाल ही में एक रिपोर्ट समाने आया है जिसमें ये खुलासा हुआ है की जल्द ही धरती पर पुरुष खत्म हो जाएंगे l ऐसा इसीलिए क्योंकि Y क्रोमोसोम धीरे धीरे सिकुड़ रहा है l और अगर ऐसी स्थिति लगातार बनी रहीं तो जल्द ही पुरुष पैदा होना बंद हो जाएंगे l Y क्रोमोसोम मनुष्य में दो लिंग क्रोमोसोम में से एक है l दूसरा क्रोमोसोम X है l इन्हीं से मनुष्य का लिंग निर्धारण होता है l अगर दो X एक साथ रहते है तो फिर एक लड़की का जन्म होता है l वहीं अगर एक X और एक Y क्रोमोसोम होते है तो फिर एक लड़के का जन्म होता है l अगर इस रिपोर्ट की बात सच है और Y क्रोमोसोम सिकुड़ रहे है तो यह काफी सोचने वाली बात है l क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो धरती का बैलेंस बिल्कुल बिगड़ जाएगा l

कब तक खत्म होंगे Y क्रोमोसोम

जो लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आया है उसने ये बताया गया है कि एक्स और वाई क्रोमोसोम की जोड़ी एक साधारण क्रोमोसोम है l और दोनों एक ही समय के है l इसका यह मतलब है कि 166 मिलियन वर्ष में 900 में से केवल 55 जीन ही सक्रिय बचे है l अगर प्रति 10 लाख वर्ष में पांच जीन खत्म हो रहे है तो 55 जीन 11 मिलियन वर्ष में खत्म हो जाएंगे l

क्यों खत्म हो रहे है ये

द वीक के लेटेस्ट रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है कि ज्यादातर Y दोहराव वाले जंक डीएनए से बने है l ऐसी अस्थिर संरचना की वजह से ही आगे आने वाले समय में Y क्रोमोसोम के खत्म होने का खतरा बढ़ रहा है l पुरुषों के पास Y क्रोमोसोम सिर्फ के पाया जाता है l इसीलिए इनके खत्म होने के चांस भी ज्यादा बढ़ रहे है l इसीलिए जल्द ही धरती पर पुरुष पैदा होने कम हो जाएंगे और धीरे धीरे पूरी तरह खत्म हो जाएंगे l

Tags

Next Story