MI Builders Raid: लखनऊ के MI बिल्डर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों को मिले टैक्स चोरी के सुराग

लखनऊ के MI बिल्डर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों को मिले टैक्स चोरी के सुराग

लखनऊ के MI बिल्डर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स को मिले टैक्स चोरी के सुराग

MI Builders Raid : उत्तरप्रदेश। लखनऊ में MI बिल्डर्स के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। गोमती नगर, बाराबंकी रोड, हजरतगंज में आईटी के अधिकारियों ने छापा मारा था। लखनऊ-वाराणसी की IT की 25 टीमों ने एक साथ छापेमारी की थी। कुछ रजिस्टर में करोड़ों के संदिग्ध लेनदेन की जानकारी भी मिली है।वहीं आयकर रिटर्न दाखिल करने में भी गड़बड़ी सामने आई है।

लखनऊ के MI बिल्डर पर बुधवार को इनकम टैक्स के छापे पड़े थे। बिल्डर कादिर अली के MI ग्रुप के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारी जांच की थी। लखनऊ में MI ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट हैं। सूत्रों के अनुसार टैक्स चोरी समेत फंडिंग को लेकर पूछताछ भी की गई थी।

बता दें कि, MI बिल्डर उत्तरप्रदेश में जाना - माना नाम हैं। एमआई बिल्डर के द्वारा उत्तरप्रदेश में कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट का काम किया जा रहा है। यूपी में कादिर अली एक जाना माना नाम हैं। गोमतीनगर आवास, ऑफिस MI रशेल कोर्ट और विस्तार में आयकर विभाग के अधिकारी मौजूद थे। लखनऊ समेत कई स्थानों पर MI बिल्डर के प्रोजेक्ट चल रहे हैं।

Tags

Next Story