शाहजहांपुर: डीसीबी मुख्यालय के नए भवन, 'नमो' सभागार का किया मंत्री सुरेश खन्ना, जेपीएस राठौर ने लोकार्पण...

डीसीबी मुख्यालय के नए भवन, नमो सभागार का किया मंत्री सुरेश खन्ना, जेपीएस राठौर ने लोकार्पण...
X
शाहजहांपुर: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने जिला सहकारी बैंक की नई शाखा और नमो सभागार का लोकार्पण किया।

शाहजहांपुर: वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना तथा सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने संयुक्त रूप से जिला सहकारी बैंक की कचहरी शाखा (जनपद मुख्यालय) के नवनिर्मित शाखा भवन और प्रधानमंत्री को समर्पित अत्याधुनिक सुविधायुक्त नवीनतम ’नमो’ सभागार का लोकार्पण किया।

उपस्थित लोगों ने भारत माता, जय किसान, जय सहकारिता का उदघोष कर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा सहकारिता मंत्री का स्वागत और अभिनंदन किया।

ये बने लोकार्पण समारोह के साक्षी

भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, राज्यसभा सदस्य मिथिलेश कुमार, सांसद अरुण कुमार सागर, सदस्य विधान परिषद डॉ. सुधीर गुप्ता, पुवायां विधायक चेतराम पासी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, पैक्सफेड उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, अजय कुमार प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम नारायण मिश्र, अमर जीत सिंह, बैंक संचालक रमाकांत दीक्षित, देवनारायण मिश्रा, नीतू सिंह, रोशनी देवी, खुशबू गुप्ता, अरुण कुमार सिंह, दिव्यांश सिंह, अनुराग कठेरिया, पूनम मिश्रा, जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता (बरेली मंडल) राजेश कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी सौरभ द्विवेदी, उप महाप्रबंधक राजेश कुशवाहा, शकील अहमद, अनुभाग अधिकारी पूर्णिमा, प्रशांत, कुलदीप, ओमवीर, राजीव, सौरभ मिश्रा, सिम्पल, शहरबानो, एडीसीओ आनंद श्रीवास्तव, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

डीसीबी अध्यक्ष डीपी सिंह की थपथपाई खन्ना ने पीठ

लोकार्पण समारोह में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, योगी सरकार सहकारी संस्थाओं के आधुनिकीकरण के लिए अनवरत बजट उपलब्ध करा रही है, जिससे ग्रामीण अंचल में बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। कहा, भाजपा सरकार सहकार से समृद्धि का पथ प्रशस्त कर रही है, ताकि आत्मनिर्भर किसान और विकसित भारत का सपना साकार हो सके। खन्ना ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपी सिंह की पीठ थपथपाई। कहा, इनके नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक ने सराहनीय कार्य किया है और प्रदेश में नई पहचान दी है। कहा, पैक्स कंप्यूटराइजेशन हो रहा है। इससे समितियों के कार्यों में पारदर्शिता आएगी और किसानों को ज्यादा लाभ होगा।

उत्कृष्ट बजट प्रस्तुत करने पर सहकारिता मंत्री ने किया वित्त मंत्री का अभिनंदन

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, जिला सहकारी बैंक की नवनिर्मित कचहरी शाखा सहकारी बैंकों के लिए प्रेरणा होगी। प्रदेश सरकार निरंतर जिला सहकारी बैंकों की मॉनिटरिंग करते हुए लाभप्रदता बढाने को दृढ़ संकल्पित है। कहा, जिला सहकारी बैंक खोई विश्वसनीयता वापस प्राप्त कर रही हैं।

प्रदेश के सभी जिला सहकारी बैंक लाभ में हैं और किसानों को आसान लोन मुहैया करा रहे हैं। सहकारिता मंत्री ने सहकारिता विभाग संग प्रदेश का उत्कृष्ट बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री का अभिनंदन किया। सहकारिता क्षेत्र में सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Tags

Next Story