राम मंदिर मामले में फैसला आने से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों को सतर्कता बरतने की दी सलाह

राम मंदिर मामले में फैसला आने से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों को सतर्कता बरतने की दी सलाह
X

नई दिल्ली। अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को परामर्श जारी कर सतर्कता बरतने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने को कहा है।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अयोध्या मामले में संभावित फैसले से पहले सतर्क रहने और कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए परामर्श जारी उन्हें सतर्क रहने को कहा है। मंत्रालय ने राज्यों को संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम बनाए रखने को कहा है।

गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश और खासतौर पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अर्द्धसैनिक बलों के चार हजार जवानों को भेजा है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक सामान्य परामर्श जारी किया गया है। इसमें उन्हें सभी संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात करने को कहा गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि देश में कहीं भी, किसी भी स्थान पर कोई अप्रिय घटना नहीं हो।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला 17 नवम्बर से पहले आने की संभावना है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवम्बर को अपनी सेवानिवृत्ति से पहले इस मामले में फैसला सुना सकते हैं।

Tags

Next Story