MLC चुनाव : उत्तरप्रदेश की 27 सीटों पर मतदान समाप्त, 98.11 फीसदी पड़े वोट

MLC चुनाव : उत्तरप्रदेश की 27 सीटों पर मतदान समाप्त, 98.11 फीसदी पड़े वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 36 खाली सीटों में से 27 पर आज सुबह आठ बजे से शुरु हुआ मतदान अपराह्न चार बजे समाप्त हो गया। सभी 27 सीटों पर औसतन 98.11 प्रतिशत मतदान हुआ। मतों की गणना 12 अप्रैल को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपराह्न चार बजे तक मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर 97 प्रतिशत, रामपुर-बरेली- 97.37, पीलीभीत-शाहजहांपुर में 97.38, सीतापुर-99.20, लखनऊ-उन्नाव में 98.90, रायबरेली-99.35, प्रतापगढ़-99.25़, सुल्तानपुर-98.77, बाराबंकी-99.16, बहराइच-98.91, गोंडा-98.28, फैजाबाद-98.44, बस्ती-सिद्धार्थनगर-97.18, गोरखपुर-महाराजगंज-96.50, देवरिया-98.11, आजमगढ़-मऊ-98.42, बलिया-98.25, गाजीपुर-98.88, जौनपुर-98.28, वाराणसी-98.52, इलाहाबाद-97.96, झांसी-जालौन-ललितपुर-98.90, कानपुर-फतेहपुर-97.20, इटावा-फर्रुखाबाद-96.65, आगरा-फिरोजाबाद-98.06, मेरठ-गाजियाबाद-97.43 तथा मुजफ्फरनगर-सहारनपुर सीट पर 96.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी 27 सीटों के लिए 739 मतदेय स्थलों पर सुबह आठ से अपराह्न चार बजे तक शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। प्रथम दो घंटे में 20.02 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 60.92, अपराह्न दो बजे तक 90.42 और अपराह्न चार बजे तक 98.11 प्रतिशत मतदान हुआ।

27 सीटों पर कुल 95 प्रत्याशी चुनाव मैंदान में हैं। मतदाताओं की संख्या एक लाख बीस हजार 657 है। इन 27 सीटों का विस्तार प्रदेश के 58 जिलों में है। विधान परिषद की खाली 36 में से नौ सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है।

इन नौ सीटों पर हुआ निर्विरोध निर्वाचन -

विधान परिषद की खाली हुई 36 सीटों में से आठ निर्वाचन क्षेत्रों से नौ सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें बदायूं, हरदोई, खीरी, मीरजापुर-सोनभद्र, बांदा-हमीरपुर, अलीगढ़ और बुलंदशहर से एक-एक तथा मथुरा-एटा-मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से दो सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं। इनमें वागीश पाठक, बदायूं से, अशोक अग्रवाल-हरदोई, अनूप गुप्ता-खीरी, श्याम नारायण सिंह मिर्जापुर-सोनभद्र, जितेंद्र सिंह सेंगर, बांदा-हमीरपुर, ऋषिपाल सिंह, अलीगढ़ और नरेन्द्र भाटी, बुलंदशहर से निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं मथुरा-एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह और आशीष यादव का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।

Tags

Next Story