Mokshada Ekadashi 2024 Upay: मोक्षदा एकादशी के दिन जरूर करें ये खास उपाय, भगवान विष्णु बना देंगे धनवान

मोक्षदा एकादशी के दिन जरूर करें ये खास उपाय, भगवान विष्णु बना देंगे धनवान
X
एकादशी के दिन कुछ खास उपाय करने से जिंदगी भर पैसों की कमी नहीं होती। श्रीहरि खुश रहते हैं।

Mokshada Ekadashi 2024 Upay: सनातन धर्म में एक साल में 24 एकादशियों का व्रत रखा जाता है। एकादशी का व्रत श्री हरि को समर्पित है। कहते हैं कि एकादशी का व्रत रखने से जीवन में सुख-समृध्दि बनी रहती है। सभी 24 एकादशियों में मोक्षदा एकादशी को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर को पड़ रही है। यह दिसंबर माह की पहली एकादशी होगी। इस दिन व्रत रखना पूर्वजों के आत्मा के शांति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसके साथ ही इस व्रत को विधि पूर्वक करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं मोक्षदा एकादशी के दिन कौन कौन से उपाय करने चाहिए...

श्री हरि के मंत्रों का जाप

मोक्षदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ होता है। पूजा पाठ करते समय तुलसी की माला से जाप करें इसके साथ में केसर वाले दूध के साथ श्री हरि का अभिषेक कराएं। इससे जीवन में धन की कमी नहीं होती।

पीले रंग की वस्तुओं का करें दान

मोक्षदा एकादशी के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है। भगवान विष्णु को पीला रंग बेहद पसंद है ऐसे अगर संभव हो तो ब्राह्मणों को पीले रंग के वस्त्र और फल, फूल दान करना चाहिए। ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

केले के पेड़ की पूजा

शास्त्रों के अनुसार केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है। ऐसे में एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा भी करनी चाहिए, ऐसा करने से भगवान खुश होते हैं। कहा जाता है कि जिन जातकों का गुरु भारी होता है उसे विशेष रूप से एकादशी के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए।

पान के पत्ते के साथ करें ये खास उपाय

एकादशी के दिन पान के पत्ते के साथ एक खास उपाय कर सकते हैं एक स्वच्छ ताज पान का पत्ता ले उसमें केसर से श्री लिखें। फिर इस पत्ते को भगवान विष्णु के चरणों में चढ़ा दें। दूसरे दिन उसी पत्ते को धन रखने वाली जैसे तिजोरी आदि में रख दें। ऐसा करने से तिजोरी का धन कभी खत्म नहीं होगा। लोन की परेशानी भी खत्म होगी।

काम धेनु और सफेद हाथी की प्रतिमा घर लाएं

एकादशी के दिन कामधेनु और सफेद हाथी की मूर्ति को घर लाना शुभ होता है। अगर आपका पैसा ठीक नहीं रहा है तो कामधेनु उस पर सहायक होंगे। वहीं, सफेद हाथी की प्रतिमा आपके घर के वास्तु दोष को दूर करेगी।

Tags

Next Story