Weather Update: देश में मॉनसून बरपा रहा है कहर, दिल्ली में बारिश से 3 लोगों की मौत 14 राज्यों में अलर्ट जारी
Weather Update: दिल्ली। देश में मानसून की रंगत, ढंग सब दिन-पर दिन बदलती जा रही है। बीते दिन देश की राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई है। कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। इस बारिश संबंधित घटनाओं को लेकर 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई है।
एमपी का भी हाल बेहाल
अगस्त का महीना मध्य प्रदेश में भारी बारिश के साथ विदा होनेवाला है । मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शनिवार को मौसम विभाग ने ग्वालियर, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल समेत 20 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
बता दें कि एमपी के 20 जिले शुक्रवार को तेज बारिश में डूबे रहे। राजधानी भोपाल में 2 इंच और इंदौर में 3 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इंदौर में आज स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इधर, उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी शुक्रवार को करीब 8 घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे शहर के कई इलाकों में 5-6 फीट तक पानी भर गया, सड़कों पर खड़े वाहन डूब गए और सड़क धंस गई। मौसम विभाग ने शनिवार (24 अगस्त) को 14 राज्यों में भारी और 11 राज्यों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश के रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश में अब तक अपनी वार्षिक बारिश का 79% यानी 29.4 इंच बारिश हो चुकी है। श्योपुर जैसे कुछ इलाकों में औसत से दोगुनी बारिश हुई है, जबकि मंडला और सिवनी में 41 इंच से ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है। श्योपुर में सामान्य से 143% ज़्यादा बारिश हुई है, जबकि मंडला में 43 इंच बारिश हुई है, जो औसत वार्षिक बारिश 47 इंच से सिर्फ़ 4 इंच कम है। सबसे ज़्यादा बारिश वाले शीर्ष 10 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, रायसेन, डिंडोरी, सागर, भोपाल और सीधी शामिल हैं। भोपाल में 34 इंच बारिश हुई है, जबकि औसत वार्षिक बारिश तक पहुँचने के लिए उसे 3.5 इंच और बारिश की ज़रूरत है।
बांधों में जलस्तर बढ़ा
भारी बारिश में दो सप्ताह के विराम के बाद, राज्य में एक बार फिर भारी बारिश हो रही है, जिससे जलाशय भर गए हैं। कोलार, बाणसागर, कुंडलिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, कलियासोत, भदभदा और केरवा जैसे बांधों में जलस्तर बढ़ रहा है। बुधवार को भोपाल की अपर लेक समेत इनमें से कई बांधों में जलस्तर बढ़ गया है।