MP: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने चार बेटियों के साथ खाया जहर
अशोकनगर (Ashoknagar)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर जिले (Ashoknagar district ) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चंदेरी थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर (Village Shankarpur) में शनिवार शाम एक महिला ने अपनी चार बेटियों को जहर (poisoned his four daughters) दे दिया। इसके बाद उसने खुद भी कीटनाशक पीकर (drinking pesticide) आत्महत्या करने का प्रयास (Attempt to commit suicide) किया। हालत बिगड़ने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक बड़ी बेटी और मां की हालत नाजुक बताई जा रही है, जबकि तीन बेटियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्राम शंकरपुर निवासी रश्मि (37) पत्नी राकेश यादव अपने पांच बच्चों को आटो से लेकर चंदेरी गई और वहां कीटनाशक दवा खरीदी। इसके बाद वापस लौटते समय प्राणपुर गांव के पास उसने अपनी चार बेटियों- मुस्कान (13), रागनी (11), प्रियांशी (9) और इछा (6) को कीटनाशक पिला दिया। इसके बाद महिला ने भी इसे पी लिया। हालांकि, उसने अपने तीन साल के बेटे शिव को जहर नहीं दिया था। इसके बाद सभी सड़क पर ही उल्टियां करने लगे। सड़क से निकल रहे लोगों ने उन्हें उल्टियां होते देखा तो पास में ही पड़ी कीटनाशक पर नजर चली गई। इसके बाद तत्काल सभी को उपचार के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
सतपैया गांव के रहने वाले कुंमरराज ने बताया कि उनका साला राकेश अकेला ही है। जब उसकी 6 साल की उम्र थी, तब उसके माता-पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद से वह बहन के पास ही रहता था। तीन साल पहले अचानक उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गई, जिसके वह इधर-उधर भटकने लगा। इस समय परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। राकेश अपनी पत्नी रश्मि के साथ मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर रश्मि ने अपनी चार बेटियों को जहर देकर खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया।