मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं

मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं
X
पूरे रुट पर सिर्फ आगरा स्टेशन पर पांच मिनट का स्टॉपेज रहेगा

भोपाल/वेब डेस्क। मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन प्रदेश की राजधानी के रानी कमलापति स्टेशन से नईदिल्ली के बीच चलने वाली है। ट्रैन का रैक रविवार शाम को भोपाल पहुंच गया। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद प्रिंसिपल चीफ सेक्रेटरी ने आधिकारिक रूप से पत्र जारी कर घोषणा कर दी है। इस बीच भोपाल स्टेशन से नयी दिल्ली तक पूरे रुट पर रेलवे अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी। इस ट्रेन का उद्घाटन सम्भवतः 1 अप्रैल शनिवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं। ट्रेन की नियमित सेवा सोमवार से शुरू होगी। बता दें कि आरकेएमपी से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है।

प्रिंसिपल चीफ सेक्रेटरी द्वारा जारी पत्र अनुसार वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति (आरकेएमपी) स्टेशन से सुबह 5.55 बजे चलकर दोपहर 1.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी और वापसी में नईदिल्ली से दाेपहर में 2.45 बजे चलकर रात में 10.35 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। पूरे रुट पर सिर्फ आगरा स्टेशन पर पांच मिनट का स्टॉपेज रहेगा। रानीकमलापति से नईदिल्ली के बीच 708 किलोमीटर सफर को 7.45 घंटे में पूरा करेगी। वापसी में ट्रेन 7.50 घंटे का समय लेगी। चुनावी वर्ष में मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर ग्वालियर में वंदे भारत ट्रैन का स्टॉपेज नहीं होने के चलते क्षेत्रवासियों में निराशा है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं की शहर से 2 केंद्रीय मंत्री और सत्ता पक्ष का सांसद होने के बाद भी बहुप्रतीक्षित ट्रैन का स्टॉपेज नहीं दिला पाए।

ग्वालियर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रैन के रुट को दुरस्त कर तैयारी करते रेलवे कर्मचारी

1 अप्रैल शनिवार को ट्रैन सुबह 10 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और आगरा से वापस लौट जाएगी। रेलवे के अधिकारियों ने इसके लिए जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है। रेलवे बोर्ड पहले ही उक्त् ट्रेन की प्रस्तावित समय सारणी जारी कर चुका है। हालांकि इस कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है।

Tags

Next Story