सूडान में जंग के बीच फंसे भारतीय, मध्यप्रदेश सरकार ने सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू की

सूडान में जंग के बीच फंसे भारतीय, मध्यप्रदेश सरकार ने सहायता के लिए हेल्पलाइन शुरू की
X
सूडान में फंसे मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों में वापस आने के इच्छुक लोग हेल्पलाइन "91-755-2555582" से संपर्क कर सकते हैं

भोपाल/वेब डेस्क। मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों के लोगों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की है, जो संघर्षग्रस्त सूडान में फंसे हुए हैं। केंद्र सरकार ने 24 अप्रैल को अफ्रीकी देश से अपने नागरिकों को वापस भारत लाने के लिए 'ऑपरेशन कावेरी' शुरू किया, जिसमे सेना और अर्धसैनिक बल द्वारा सत्ता संघर्ष और भयंकर लड़ाई के बीच से अपने लोगों को निकालने के लिए जुटे हुए हैं।

अधिकारी ने कहा, "सूडान में फंसे मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों में वापस आने के इच्छुक लोग हेल्पलाइन "91-755-2555582" से संपर्क कर सकते हैं और अपना विवरण साझा कर सकते हैं।" “राज्य सरकार उनकी निकासी की सुविधा के लिए केंद्र के साथ समन्वय करेगी,”।

सरकार ने इस उद्देश्य के लिए राज्य के गृह सचिव गौरव राजपूत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

निम्न लिखित सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी जानकारी दर्ज की जा सकती है -

http://www.cmhelpline.mp.gov.in


Tags

Next Story