MP Weather Update: भोपाल समेत कई जिलों में आज भी होगी तेज बारिश, स्कूलों की छुट्टी घोषित

भोपाल समेत कई जिलों में आज भी होगी तेज बारिश, स्कूलों की छुट्टी घोषित

MP Weather Update 

MP Weather Update : भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी तेज बारिश दौर जारी रहेगा। भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। स्थिति यह है कि, कुछ जिलों में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। मध्यप्रदेश के शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, सागर, भिंड और अशोकनगर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

सागर, भिंड, मुरैना और शिवपुरी समेत गुना में आठवीं क्लास तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है वहीं राजधानी भोपाल में पांचवीं तक स्कूलों की छुट्ट्टी घोषित की गई है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का 'येलो' और 'ऑरेंज' अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के श्योपुर कला, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़ जिलों में तीव्र बाढ़ व नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उत्तरी धार, आगर, उत्तरी उज्जैन, मुरैना, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, दक्षिणी देवास, उत्तरी हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, पन्ना, सिवनी, कटनी जिलो में मध्यम बाढ़ से खतरा होने की संभावना है।

अतिभारी से अत्यधिक भारी वर्षा - विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, सागर।

कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा - गुना, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, श्योपुरकला, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में।

कहीं - कहीं भारी वर्षा - भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बेतूत, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, रीवा, सतना, उमरिया, कटनी, जबलपुर नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मेहर।

मौसम का पूर्वानुमान 13 सितंबर के लिए :

कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा - दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां।

कहीं कहीं भारी वर्षा - विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर।

Tags

Next Story