MP Weather : मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बादल, छाता - रेनकोट साथ लेकर निकलें

MP Weather : मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बादल, छाता - रेनकोट साथ लेकर निकलें
X

MP Weather Update : मध्यप्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे बादल, छाता - रेनकोट साथ लेकर निकलें

MP Weather : पिछले दिनों छिंदवाड़ा, रतलाम और धार में बादल बरसे थे।

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए हुए हैं। ऐसे में अगर आप घर से निकलें तो छाता या रेनकोट साथ लेकर निकलें। शुक्रवार को जहां तेज धूप से लोग परेशान थे उन्हें कुछ राहत मिली है क्योंकि शनिवार को दिन की शुरुआत कम तापमान से हुई है। इसका श्रेय वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को दिया जा सकता है क्योंकि इसी के कारण मौसम में बदलाव आया है। कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश के 30 जिलों में शनिवार को गरज - चमक के साथ बारिश होगी। इन जिलों में राजधानी भोपाल, इंदौर भी शामिल है। पिछले दिनों छिंदवाड़ा, रतलाम और धार में बादल बरसे थे। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, तरफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम का मिजाज बदला है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस, ट्रफ लाइन और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हवा में नमी है। इसके चलते भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम जबलपुर में बारिश होगी। मौसम में बदलाव के चलते इन क्षेत्रों में तापमान भी कम रहेगा, लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

Tags

Next Story