Reliance AGM : मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, गणेश चतुर्थी पर लांच होगा Air Jio Fiber, बिना तार के मिलेगा 5G ब्रॉडबैंड

Reliance AGM : मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, गणेश चतुर्थी पर लांच होगा Air Jio Fiber, बिना तार के मिलेगा 5G ब्रॉडबैंड
X
जियो का ओवरऑल कस्टमर बेस 450 मिलियन सब्सक्राइबर। पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रोथ।

मुंबई। मुकेश अंबानी की अध्यक्षता में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम शुरू हो गई है। मुकेश अंबानी ने ऐलान करते हुए कहा की आगामी 19 सितंबर (गणेश चतुर्थी ) को कंपनी एयर जियो फाइबर लांच करेगी। ये बिना वायर तेज स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होगा। ये एक दिन में 1,50,000 कनेक्शन प्रोवाइड कर सकता है। ये फिजिकल फाइबर के जरिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने की तुलना में दस गुना तेज है।

मुकेश अंबानी ने शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्होंने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नया भारत आत्मविश्वास के साथ भरा हुआ है। ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हारता है और ना ही हांफता है।

इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री -

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेक्टर में एंटर करेगी। कंपनी लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लेकर आएगी। वहीं कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी 'ब्लैकरॉक' के साथ पार्टनरशिप की है।

एआई के स्केटर में जियो की एंट्री -

मुकेश अंबानी ने कहा जियो AI के क्षेत्र में काम करेगा। रिलायंस ग्रुप के अंदर हम ऐसा टैलेंट पूल बना रहे हैं, जो AI से जुड़े नवाचार की क्षमताएं रखता हो। हमें AI का डिजिटल बुनियादी ढांचा बनाने की जरूरत है। हम 2000 मेगावॉट की AI कैपेसिटी बनाने जा रहे हैं। मैं देश से एक वादा करना चाहता हूं। सात साल पहले हमने जियो कनेक्टिविटी का वादा किया था। अब मैं वादा करना चाहता हूं कि जियो हर एक व्यक्ति के लिए AI हर कहीं उपलब्ध कराएगा।

पांच साल और रहेंगे चेयरमेन -

आरआईएल की 46वीं एजीएम के दौरान किया गया एलान किया गया है कि मुकेश अंबानी और पांच साल कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे।

Tags

Next Story