नासिक: लोहे से भरे ट्रक को टेंपो ने पीछे से मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

लोहे से भरे ट्रक को टेंपो ने पीछे से मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल
X
हादसा रविवार 12 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे ये अयप्पा मंदिर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक टेंपो में करीब 16 लोग सवार थे।

महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के द्वारका सर्किल में टेम्पो और ट्रक की भिंड़त हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक टेम्पो में 16 लोग सवार थे जिसकी टक्कर लोगे से भरे ट्रक से हुई।

टेंपो पीछे से ट्रक में जा घुसा

हादसा रविवार 12 जनवरी की शाम साढ़े सात बजे ये अयप्पा मंदिर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक टेंपो में करीब 16 लोग सवार थे जो कि किसी धार्मिक स्थान से लौट रहे थे। टेंपो सिडको की ओर जा रहा थे तभी चालक का नियंत्रण टेंपो से खो गया है और उसने लोहे से भरे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और चालक से पूछताछ भी कर रही है।

मौत के आंकड़े में बढ़ोतरी होने की आशंका

घटना की जानकारी मिलते हैं पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। दुर्घटना स्थल भीलवाड़ा इलाके में थी इस कारण से लोगों को बचाने में काफी दिक्कतें आई। हालांकि तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। नासिक पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक हादसे और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। टेम्पो में सवार कुछ यात्रियों को गंभीर चोट लगी है।

Tags

Next Story