नवजोत सिंह सिद्धू का सोनिया-राहुल पर हमला, कहा- हाईकमान चाहता है कमजोर सीएम बने

नवजोत सिंह सिद्धू का सोनिया-राहुल पर हमला, कहा- हाईकमान चाहता है कमजोर सीएम बने
X

चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने की प्रक्रिया के चलते कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने फिर से विवादित बयान दिया है।अमृतसर में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए नवजोत सिद्धू ने कहा कि जैसा सीएम होगा, वैसा राज्य होगा।

नवजोत सिद्धू ने कहा कि दो मुख्यमंत्रियों ने पिछले 25 से 30 वर्षों के बीच पंजाब का बेड़ा गर्क कर दिया है। नवजोत सिद्धू ने पार्टी हाईकमान का नाम लिए बगैर कहा कि ऊपर वाले चाहते हैं कि कमजोर मुख्यमंत्री बने। वह ऐसा सीएम चाहते हैं जो उनके इशारों पर काम करे।

सिद्धू ने अपने अंदाज में कहा कि मैं एजेंडे की लड़ाई लड़ रहा हूं। नाच मेरी बुलबुल पैसा मिलेगा जैसा डमी नहीं हूं। पंजाब में कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री का चेहरा चुना जा रहा है। छह फरवरी को राहुल गांधी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि सीएम की दौड़ में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पलड़ा भारी है और छह फरवरी को उनके नाम की घोषणा हो सकती है। ऐसे में सिद्धू ने बयान देकर अपनी ही पार्टी तथा हाईकमान को घेरने का काम किया है।

Tags

Next Story