पार्टी को कमजोर करने में जुटी एनसीपी और कांग्रेस, बेहतर होगा की प्रधानमंत्री मोदी के करीब आएं - शिवसेना विधायक
मुंबई/वेब डेस्क। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीब आने का आग्रह किया है क्योंकि कांग्रेस और राकांपा पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा - 'राकांपा और कांग्रेस अपना मुख्यमंत्री चाहते हैं। कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ना चाहती है और राकांपा शिवसेना से नेताओं को अलग करने की कोशिश कर रही है"
शिवसेना ठाणे विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां शिवसेना नेताओं को निशाना बना रही हैं। बोले "केंद्रीय एजेंसियां बिना किसी गलती के हमें निशाना बना रही हैं, अगर आप पीएम नरेंद्र मोदी के करीब आते हैं, तो रवींद्र वायकर, अनिल परब, प्रताप सरनाइक और उनके परिवारों के सदस्यों और नेताओं की पीड़ा खत्म हो जाएगी।"
ठाणे विधायक सरनाइक ने यह भी कहा कि राकांपा नेताओं के पीछे कोई केंद्रीय एजेंसी नहीं है।
शिवसेना विधायक का यह बयान कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रमुख नाना पटोले के कहने के बाद आया है कि महा विकास अघाड़ी स्थायी स्थिरता नहीं है। पटोले ने पहले कहा था कि कांग्रेस भविष्य के सभी चुनावों में अकेले उतरेगी।
MLA @PratapSarnaik a close aide writes to CM @OfficeofUT that he is tired of #MahaVinashAaghadi and @OfficeofUT should decide of having alliance with @BJP4Maharashtra
— Devang Dave (@DevangVDave) June 20, 2021
Internal Dispute of @ShivSena are now coming out in open
Many MLAs are unhappy with Uddhav jis decisions! pic.twitter.com/YR4txGLsdE