प्रधानमंत्री के समर्थन में आए NCP नेता, कहा - मोदी की शिक्षा पर सवाल गलत, वह अपने करिश्मे से 2014 में जीते

प्रधानमंत्री के समर्थन में आए NCP नेता, कहा - मोदी की शिक्षा पर सवाल गलत, वह अपने करिश्मे से 2014 में जीते
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी इस समय हमलावर है। आप नेता अरविन्द केजरीवाल पीएम की शैक्षणिक योग्यता पर लगातार सवाल उठा रहे है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार का साथ मिल गया है। एनसीपी नेता ने कहा कि 'साल 2014 में क्या जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी डिग्री के आधार पर वोट दिया था?

अजित पवार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 में क्या जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी डिग्री के आधार पर वोट दिया था? उनका जो करिश्मा था, उससे उन्हें मदद मिली और वो चुनाव जीतें।अब वो नौ साल से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनकी डिग्री के बारे में पूछना उचित नहीं है। हमें उनसे महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सवाल करना चाहिए। मंत्री की डिग्री कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है।'अगर हमें उनकी डिग्री पर स्पष्टता मिलती है तो क्या महंगाई कम होगी? क्या उनकी डिग्री का स्टेटस जानने के बाद लोगों को नौकरी मिलेगी?'

केजरीवाल ने डिग्री पर उठाए सवाल -

बता दें कि आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने इस संबंद्घ में सूचना का अधिकार भी लगाया था लेकिन उसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया। इसके बाद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी को अपने कॉलेज की डिग्रियों को जनता के बीच रखना चाहिए।

Tags

Next Story