NEET Paper Leak : पेपर लीक मामले में जिस अधिकारी ने दी गवाही उसे कर दिया सस्पेंड

NEET Paper Leak
X

NEET Paper Leak : पेपर लीक मामले में जिस अधिकारी से दी गवाही उसे कर दिया सस्पेंड

NEET Paper Leak : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि, '' हमने मामले की विभागीय जांच करवाई है।

NEET Paper Leak : बिहार। गेस्ट हॉउस में पेपर लीक कांड के खुलासे के बाद सियासत गरमाई हुई है और सरकार भी एक्शन के मोड में है। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने जिस अधिकारी से गवाही दिलवाई थी उसे अब सरकार द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। यही नहीं इस गेस्ट हॉउस में कौन आया, कितने समय तक रुका इस बात की भी जांच की जाएगी।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा था कि, '' हमने मामले की विभागीय जांच करवाई है। 1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव रहे प्रीतम कुमार ने सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने के लिए NHAI गेस्टहाउस कर्मचारी प्रदीप कुमार को फोन किया। प्रदीप कुमार ने उस दिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया। इसके बाद 4 मई सुबह 8:49 बजे प्रदीप कुमार को कॉल आया। यह कॉल सिकंदर यादवेन्दु के लिए रूम बुकिंग के लिए आया था। प्रदीप कुमार ने सिकंदर कुमार यादवेन्दु के लिए रूम बुकिंग के लिए व्हाट्स ऐप पर मेसेज भेजा।'

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दावों पर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि, "प्रीतम ने मुझे फोन करके 1 मई को और फिर 4 मई को सिकंदर कुमार के लिए कमरा बुक करने को कहा। मैंने रिक्विजिशन मांगा, जिस पर उन्होंने कहा कि यह उनके द्वारा दिया जाएगा।'

इसके अलावा बिहार सरकार ने पथ निर्मण विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र कुमार और उमेश राय पर भी एक्शन लिया है। तीनों अधिकारियों को लापरवाही और फैक्ट्स छुपाने के लिए नौकरी से सस्पेंड किया गया है।

Tags

Next Story