Namibia President: कौन है नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह, 64 साल बाद नामीबिया की राष्ट्रपति के रूप में संभालेगी कार्यभार
Namibia First Woman President: नामीबिया के इतिहास में पहली बार राष्ट्रपति के तौर पर नेतुम्बो नंदी-नदैतवाह कार्यभार संभालने जा रही है। यह मौका नामीबिया के लिए 64 साल बाद आया है जहां पर देश को महिला राष्ट्रपति मिल रही हैं। बताया जा रहा हैं कि, SWAPO पार्टी को 57 प्रतिशत वैध वोट मिले, जो राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 प्रतिशत वोट बैरियर को पार किया है।
राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्रपति नंदी ने कही बात
यहां पर राष्ट्रपति चुने जाने पर नंदी-नदैतवाह ने कहा कि, "नामीबियाई राष्ट्र ने शांति और स्थिरता के लिए मतदान किया है।" राष्ट्रपति नंदी काफी समय से राजनीति में जुड़ी है जहां पर 1960 के दशक में SWAPO पार्टी ज्वाइन की थी, इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्री सहित कई वरिष्ठ भूमिकाएं निभाई हैं. इसको लेकर राजनीतिक विश्लेषक रक्केल एंड्रियास ने उन्हें SWAPO का महत्वपूर्ण नेता बनाया था। आजादी मिलने के बाद से नंदी कई तरीके से राजनीति में नेतृत्व की भूमिका निभा रही है।
नतीजों में अव्वल रही नंदी-नदैतवाह
आपको बताते चलें कि, नामीबिया में राष्ट्रपति चुनाव कराए गए थे जिसके नतीजों के अनुसार नंदी-नदैतवाह ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी पैट्रियट्स फॉर चेंज (IPC) के पांडुलेनी इटुला को हराकर शानदार जीत हासिल की। यहां पर नंदी-नदैतवाह को 57 प्रतिशत के करीब वैध वोट मिले तो वहीं पर प्रतिद्वंद्वी इटुला को महज 26 फीसदी ही वोट मिले। इसके साथ ही महिला राष्ट्रपति अब देश का कार्यभार संभालेगी। बता दें कि, साल 1990 में नामीबिया को दक्षिण अफ्रीका से आजादी मिली थी।