IRCTC प्लेटफॉर्म से भी बुक कर पाएंगे टिकट: नमो भारत ने पैसेंजर्स के लिए शुरू की खास सर्विस
भारतीय रेलवे और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने 'एक भारत-एक टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए सहयोग किया है, जिससे मुख्य लाइन रेलवे और नमो भारत ट्रेनों में यात्रियों के लिए यात्रा का अनुभव बेहतर होगा, सोमवार को एक बयान में कहा गया। इस सहयोग का उद्देश्य एक सहज यात्रा समाधान प्रदान करना है, जिससे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे और आरआरटीएस सेवाओं दोनों का उपयोग करके बुकिंग और यात्रा करना आसान हो जाएगा।
एक साथ बुक होंगे आठ टिकट
बता दें कि नमो भारत वर्तमान में साहिबाबाद-मोदीनगर नार्थ खंड में परिचालन में है अन्य शहरों को दिल्ली से जोड़ने के लिए काम चल रहा है। एनसीआरटीसी अधिकारियों के मुताबिक इस समझौते का उद्देश्य एक सहज यात्रा समाधान प्रदान करना है। IRCTC से ट्रेन ई-टिकट बुक करने के बाद यात्री अब इसके साथ ही ऐड-ऑन सेवा के रूप में एक साथ आठ यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेन की टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी।
टिकट चार दिनों के लिए होगा वैध
ट्रेन टिकट पर प्रत्येक यात्री को एक समर्पित क्यूआर कोड के साथ अपना स्वयं का नमो भारत टिकट प्राप्त होगा, जो एक परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव सुनिश्चित करेगा। क्यूआर कोड RRTS यात्रा तिथि से एक दिन पहले, यात्रा तिथि पर और यात्रा तिथि के दो दिन बाद तक यानी कुल चार दिनों की अवधि के लिए वैध होंगे।