दिल्ली में कोरोना हुआ अनियंत्रित, 10,665 मामले सामने आए, 8 की मौत
नईदिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । दिल्ली सरकार की ओर से बुधवार को जारी किए गये आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,665 नये मामले सामने आए हैं।
इस दौरान कुल आठ लोगों की मौत हो गई। फिलहाल 2239 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमण दर में भी इजाफा हुआ है । बीते 24 घंटों में संक्रमण दर बढ़कर 11.88 फीसदी तक पहुंच गई है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.37 फीसदी थी। जैन ने लोगों से अपील की है कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारी कर ली है। यहां अस्पतालों बेड, दवा सहित ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था है।