NIA को मिली बड़ी सफलता, बेंगलुरु से गिरफ्तार किया ISIS का आतंकी
बेंगलुरु। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आज बेंगलुरु में एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जिसका संबंध आईएसआईएस और अल-कायदा से है। उसके पास से डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।पुलिस और एजेंसी ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई की है।
बताया जा रहा है की पकड़ा गया आतंकी यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है और उसका नाम मोहम्मद आरिफ है। वह पिछले लंबे समय से आईएसआईएस और अलकायदा जैसे आतंकी संगठनों के संपर्क में था। ट्रेनिंग लेने के लिए अफगानिस्तान के रास्ते सीरिया जाने की फिराक में था।
कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा जनेंद्र ने कहा कि विशिष्ट जानकारी के बाद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया, "बीती रात पुलिस ने बेंगलुरु में मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध के अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन से जुड़े होने की जानकारी मिली है। उससे पूछताछ की जा रही है। ये लोग ऐसे संगठनों से खुद को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जो सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काकर शांति और सद्भाव को बिगाड़ना चाहते हैं और भारत को कमजोर करना चाहते हैं।"
मंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि आरिफ चार साल पहले बेंगलुरु में बस गया था। उसकी एक पत्नी और दो बच्चे हैं।