Badlapur Incident: बदलापुर कांड के आरोपी अक्षय शिंदे को दफनाने के लिए नही मिल रही जगह, बॉम्बे HC में याचिका

Bombay High Court

Bombay High Court

Badlapur Incident : महाराष्ट्र। बदलापुर स्कूल में बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी अक्षय शिंदे (Akshay Shinde) को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही है। मृतक आरोपी के परिवार अब शव को दफनाने के लिए जगह की मांग बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में याचिका लगाईं है। याचिका पर सुनवाई शुक्रवार (27 सितंबर) को 1 बजे होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक आरोपी अक्षय शिंदे के परिवार अपने बेटे को ठाणे के अंबरनाथ इलाके में दफन करने के लिए जगह की मांग कर रहा है। अंबरनाथ महानगरपालिका में गुरुवार 26 अगस्त को 3 घंटे तक जगह की मांग को लेकर परिवार बैठा रहा, लेकिन निगम ने जगह नहीं दी।

तीन दिन से मोर्चरी में रखा शव

दरअसल, स्थानीय निवासी और कई संगठन अपने क्षेत्र में अक्षय शिंदे का शव दफनाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। बदलापुर के मंजरी के लोगों ने पहले ही गांव में उसे दफनाने के लिए मन कर चुके हैं।अब ठाणे के पास कलवा के लोगों ने भी गुरुवार (26 सितंबर) को शव दफनाने का विरोध किया और इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा। यही वजह है कि पिछले 3 दिनों से अक्षय शिंदे का शव पोस्टमॉर्टम के बाद कलवा के शिवाजी अस्पताल की मोर्चरी में रखी हुई है।

Tags

Next Story