CID Season 2: अब सीआईडी में होगी एक्टर पार्थ समथान की एंट्री, ACP प्रद्युमन की लेंगे जगह

अब सीआईडी में होगी एक्टर पार्थ समथान की एंट्री, ACP प्रद्युमन की लेंगे जगह
X
ACP प्रद्युमन के किरदार शो से खत्म कर दिया गया है यानी एक्टर शिवाजी साटम अब शो में नजर नहीं आएंगे।

CID Season 2: टीवी दुनिया में उतार-चढ़ाव और बदलाव होते रहते हैं हाल ही में नया बदलाव सोनी टीवी पर आने वाली चर्चित शो सीआईडी के सीजन 2 में हुआ है। जहां पर ACP प्रद्युमन की जगह पर नए कैरेक्टर की एंट्री होने वाली है। दरअसल ACP प्रद्युमन के किरदार शो से खत्म कर दिया गया है यानी एक्टर शिवाजी साटम अब शो में नजर नहीं आएंगे।

एसीपी आयुष्मान बनकर आएंगे एक्टर पार्थ

आपको बताते चलें कि, शो में एक्टर शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाती है। इस कैरेक्टर की जगह अब टीवी के उभरते हुए सितारे पार्थ समथान नजर आएंगे वे शो में एसीपी आयुष्मान की भूमिका निभाएंगे। पार्थ यानी एसीपी आयुष्मान सीआईडी की टीम को लीड करेंगे और तमाम बड़े केस को सॉल्व करेंगे। इसके साथ ही वो एसीपी प्रद्युमन की मौत के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के मिशन पर भी काम करेंगे।

शो के ऑफर पर क्या बोले एक्टर पार्थ

यहां पर शो का ऑफर मिलने के बाद एक्टर पार्थ का क्या रिएक्शन रहा इसकी जानकारी सामने आई है। कहा,- एसीपी प्रद्युमन जैसे बड़े किरदार की जगह लेना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, ये एक नया कैरेक्टर है और नई कहानी है। हम कहानी को आगे ले जाएंगे, जिसमें थ्रिल और सस्पेंस खूब होगा।मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे कोलैब्रेशन का हिस्सा बनूंगा. मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।“जब मुझे इस बारे में फोन आया, तो मैं असमंजस में था कि मैं इसे करूं या नहीं. पर हां, शो की लिगेसी को देखते हुए, ये मेरे लिए सम्मान की बात थी।

Tags

Next Story