Ghibli Style Art: अब घिबली स्टाइल आर्ट से पैसा कमाना हुआ आसान, जानिए तरीका

Ghibli Style Art: इन दिनों लोगों के बीच घिबली स्टाइल आर्ट की चर्चा जोरों पर है हर कोई अपनी ओरिजिनल फोटो के साथ घिबली आर्ट वाली फोटो बना रहे है। कार्टून फोटो जहां पर बनाकर हर कोई खुश हो रहे है वहीं पर उनकी खुशी और दोगुनी होने वाली हैं। घिबली आर्ट के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं इसका आसान तरीका आज हम आपको बता सकते हैं।
क्या होता है घिबली स्टाइल आर्ट
आपको बताते चलें कि, घिबली स्टाइल आर्ट की बात की जाए तो यह AI वाली फोटो है। एक पॉपुलर स्टाइल आर्ट और एनीमेशन स्टाइल है, जिसे जापानी एनीमेशन स्टूडियो Studio Ghibli बनाया है। Studio Ghibli के फाउंडर Hayao Miyazaki और Isao Takahata ने इस स्टाइल को फिल्म इंडस्ट्री में पेश किया और ये दुनिया भर में पॉपुलर हुआ।
जानिए कैसे कमा सकते हैं घिबली स्टाइल आर्ट से पैसा
आपको बताते चलें, चैटजीपीटी पर घिबली स्टाइल आर्ट के जरिए आप फोटो बना सकते हैं। इसमें एक वजह अनपेड वर्जन भी है, इसकी वजह से भी फोटोज सही से जेनरेट नहीं हो रही हैं। आप इसका पेड वर्जन लेकर बेहतरीन फोटोज जेनरेट कर सकते हैं,जिसे आप सोशल मीडिया पर स्टोरी पर शेयर कर के प्रोमोट कर सकते हैं।आप अपने फ्रेंड्ज और फैमिली में इसे प्रोमोट कर सकते हैं. सभी को फोटो बनाकर देने का पैसे चार्ज कर सकते हैं।एक फोटो का आप 100 रुपये लेते हैं तो भी आपको फायदा होगा।
फोटो बनवाने के बाद कर सकते हैं प्रमोट
आपको बताते चलें कि, घिबली स्टाइल आर्ट के जरिए आप फोटो बना सकते हैं। आप स्टोरी पर फोटो शेयर कर के उस पर लिख सकते हैं, कि अगर आपको भी ऐसी फोटो बनवाना है तो एक फोटो का आप जितना चार्ज करना चाहते हैं वो लिखें। अगर आप चार दिन में भी 40 फोटो जेनरेट करते हैं तो आपकी 4 हजार रुपये की कमाई हो सकती है,जो कि आपकी पॉकेट मनी तो बन ही सकती है।