Google Willow Chip: अब कंप्यूटिंग प्रॉब्लम्स को 5 मिनट में सॉल्व करेगी ये चिप, Google की Ai टीम ने की पेश
Google Quantam Chip: कंप्यूटिंग के क्षेत्र में हाल ही में गूगल ने नई अपडेट दी है जहां पर एक ऐसी क्वांटम कंप्यूटर चिप लॉन्च की है जो कंप्यूटर में आने वाली प्रॉब्लम को 5 मिनट में सॉल्व कर देती है। जिस काम को पहले सालों लग जाते थे वह काम अब क्वांटम कंप्यूटर चिप बस कुछ मिनट में है सॉल्व कर लेती है। अब अलग-अलग गणनाओं का रिजल्ट मिनटों में हासिल कर सकते हैं।
गूगल सीईओ ने दी जानकारी
यहां पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने क्वांटम चिप को लेकर अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट शेयर की है। यहां पोस्ट में लिखा कि, इस चिप से 30 साल का चैलेंज पूरा हो गया है. क्वांटम कंप्यूटिंग चिप, एक ऐसी सफलता है जो एरर को तेजी से कम कर सकती है। पहले किसी भी कंप्यूटिंग वर्क के टाइम लगता था अब कम समय में ही मदद मिल सकेगी। हाल ही में लॉन्च की गई विलो चिप ने टेस्टिंग के दौरान स्टेंडर्ड टाइम 5 मिनट में एक गणना की. सुपरकंप्यूटर को यही गणना करने में 10-25 साल से ज्यादा समय लगता।
क्या मिलेगा और फायदा
यहां पर क्वांटम तकनीक की चिप यानी गूगल की विलो चिप के कार्य की बात करें तो, इसमें जितनी क्यूबिट्स का इस्तेमाल हम सुपर कंप्यूटर में करते हैं उतनी ज्यादा गलतियां होंगी, और सिस्टम क्लासिकल बन जाएगा।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, गूगल की विलो चिप में ऐसा नहीं होगा. इस चिप के साथ आप जितने ज्यादा क्यूबिट्स का इस्तेमाल करेंगे उतनी ही कम गलतियां (Error) होंगी, आपका सिस्टम उतना ही ज्यादा क्वांटम बन जाएगा।