Truecaller Update: अब कॉल आने पर भी आपको मिलेगा आराम, आ गया ट्रूकॉलर का बात करने वाला फीचर
Truecaller AI Voice Assistant: आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का जमाना है यहां पर एक से बढ़कर एक नया अपडेशन होता रहता है। हाल ही में यहां पर ट्रूकॉलर को लेकर अपडेट सामने आई है। जिसके अनुसार आपको फोन पर कॉल उठाने की जहमत उठानी पड़ नहीं पड़ेगी। बल्कि कॉल आने पर आपका फोन खुद आपकी आवाज में बात करने लगेगा। यह खास बदलाव ट्रूकॉलर की नई अपडेट से हुआ है।
पर्सनल वॉयस नाम का देता हैं फीचर
आपको बताते चलें कि, कॉलर का नाम पहचानने के लिए ट्रूकॉलर अपने ट्रूकॉलर असिस्टेंट में पर्सनल वॉयस नामक एक फीचर दे रहा है जो आपके लिए काफी अत्याधुनिक रहेगा। इसके अलावा इस फीचर में आपकी आवाज का डिजिटल वर्जन भी मिलता है। बताया जा रहा है कि, यह फीचर दूसरों के साथ बातचीत को ज्यादा पर्सनलाइज्ड बनाता है।
माइक्रोसॉफ्ट ने किया सहयोग
यहां पर ट्रूकॉलर के इस फीचर को ट्रूकॉलर और माइक्रोसॉफ्ट ने एक साथ बनाया है। दोनों कंपनियों ने Microsoft Azure AI स्पीच की नई पर्सनल वॉयस टेक्नोलॉजी को ऐप में लाने के लिए सहयोग किया है।इस तरह यूजर्स स्टैंडर्ड डिजिटल असिस्टेंट वॉयस को अपनी आवाज से बदल सकते हैं
कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि, इस फीचर को का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के लिए जरूरी है कि उनके पास ट्रूकॉलर ऐप का लेटेस्ट वर्जन है और वे ट्रूकॉलर प्रीमियम के मेंबर हैं। अगर आपके पास सब होता हैं तो ऐप में असिस्टेंट सेटिंग पर जाएं और अपनी आवाज रिकॉर्ड करने और सेट करने के लिए इंस्ट्रक्शंस का पालन करें. इसके बाद जब असिस्टेंट पर कोई कॉल आएगी तो एआई असिस्टेंट आपकी आवाज में बात करेगा।