अब WhatsApp पर मिलेगा इंस्टाग्राम वाला फील, बीटा यूजर्स के लिए अपडेट किया ये फीचर

अब WhatsApp पर मिलेगा इंस्टाग्राम वाला फील, बीटा यूजर्स के लिए अपडेट किया ये फीचर
X
इंस्टाग्राम की तरह ही वॉट्सऐप ने नया फीचर लेकर आया है जो स्टोरी के साथ गाने की सुविधा देता हैं।

WhatsApp New Feature: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने विश्वनीय यूजर्स को समय-समय पर नई अपडेट और सुविधा देते रहता है जिससे यूजर को कई सुविधाएं मिल जाती है। इंस्टाग्राम की तरह ही वॉट्सऐप ने नया फीचर लेकर आया है जो स्टोरी के साथ गाने की सुविधा देता हैं। चलिए जानते हैं इन नए फीचर के बारे में...

स्टेट्स में जोड़ सकेंगे मनपसंद गाना

आपको बताते चलें कि, इस नए फीचर के अंतर्गत यूजर्स इंस्टाग्राम स्टेट्स की तरह वॉट्सऐप स्टेटस पर भी गाने ऐड कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि, इस फीचर की WhatsApp beta for Android 2.25.2.5 पर टेस्टिंग चल रही है, ये फीचर कुछ सलेक्टेड बीटा यूजर्स को ही मिला है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए नया ऑप्शन आपको स्टेट्स में जाकर ड्रॉइंग एडिटर में मिलेगा।मेटा के म्यूजिक कैटालॉग से गानों को ब्राउज कर सकेंगे. ये ठीक वैसे ही काम करेगा जैसे इंस्टाग्राम का फीचर काम करता है।

कैटालॉग ऑप्शन से मिलेगा गाने का ऑप्शन

बताते चलें कि, इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी की रह आप वॉट्सऐप की म्यूजिक कैटालॉग ऑप्शन से कोई भी गाना सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको ट्रेडिंग ट्रैक और आर्टिस्ट सेक्शन अलग-अलग मिलेंगे। बताया जा रहा है कि, वॉट्सऐप स्टेटस पर मेंशन फीचर यूज करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस अपने वॉट्सऐप स्टेट्स पर नीचे शो हो रहे @ आइकन पर क्लिक करना होगा. टेक्स्ट बॉक्स में @ क्लिक करें. पूरी कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिसे आप मेंशन करते उसे ही नाम शो होता हैं।

Tags

Next Story