NTA का बड़ा फैसला, NEET 2024 में कम समय मिलने वाले छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका
NEET UG 2024 Re Exam
NEET 2024 Re Exam : दिल्ली। एनटीए ने नीट एग्जाम को लेकर एक का बड़ा फैसला लिया है। नीट 2024 के लिए कम समय मिलने से परेशान सभी 1563 अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा और उनका मौजूदा नीट स्कोर रद्द कर दिया जाएगा। एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपना यह निर्णय बताया है। सुप्रीम कोर्ट में अलग - अलग याचिका लगाकर परिक्षा रद्द करने और री - एग्जाम कराने के लिए याचिका लगाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी कॉउंसलिंग रद्द करने की मांग को रद्द कर दिया है। नीट री - टेस्ट 23 जून, 2024 को कराएगा। इसके परिणाम 30 जून तक आएंगे। वहीं काउंसलिंग 6 जुलाई को की जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 6 सेंटर के 1563 छात्रों को दो विकल्प दिए हैं। पहला विकल्प है कि, अगर वे चाहें तो नीट कॉउंसलिंग में बिना ग्रेस मार्क्स के बैठ सकते हैं। दूसरा विकल्प यह है कि, वे दोबारा एग्जाम दे सकते हैं। दोबारा एग्जाम देने का विकल्प सिर्फ 6 केंद्रों के 1563 छात्रों के पास ही होगा। इस तरह NTA ने छात्रों की बात को मानते हुए ग्रेस मार्क्स को हटा दिया है।
NEET 2024 के लिए उपस्थित होने वाले याचिकाकर्ता ने जनरलाइजेशन फार्मूला का उपयोग करके 1563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने की शिकायत उठाई, क्योंकि उम्मीदवारों को 3 घंटे 20 मिनट नहीं मिले, बल्कि कम समय मिला। एनटीए द्वारा गठित एक समिति द्वारा ग्रेस मार्क्स दिए गए थे। समिति ने इस मुद्दे पर पुनर्विचार किया कि क्या प्रतिपूरक अंक देना उचित था।
NTA की ओर से गठित समिति ने रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। जिसके अनुसार यह सुझाव दिया गया कि, प्रभावित 1563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड रद्द कर दिए जाएंगे और बिना ग्रेस मार्क्स के वास्तविक अंक बताए जाएंगे और उनके लिए फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी। जो दोबारा परीक्षा नहीं देंगे उनका परिणाम बिना ग्रेस मार्क्स के जारी होगा।
एनटीए की ओर से पेश नरेश कौशिक ने कहा कि आज (13 जून 2024) दोबारा परीक्षा अधिसूचित की जाएगी और 23 जून को आयोजित की जाएगी और परिणाम 30 जुलाई को घोषित किया जाएगा ताकि 6 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो।