Nursing College Scam : सील किए जाएंगे 66 नर्सिंग कॉलेज, हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकार का एक्शन

Nursing College Scam : सील किए जाएंगे 66 नर्सिंग कॉलेज, हाई कोर्ट के निर्देश पर सरकार का एक्शन

Nursing College Scam : सील किए जाएंगे मध्यप्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज

Nursing College Scam : ये सभी कॉलेज इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल (INC) द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार अनफिट पाए गए थे।

Nursing College Scam : मध्यप्रदेश। हाई कोर्ट के निर्देश पर मध्यप्रदेश 66 कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई है। ये सभी कॉलेज इंडियन नर्सिंग कॉउंसिल (INC) द्वारा तय किए गए मानक के अनुसार अनफिट पाए गए थे। सीबीआई द्वारा मामले की जांच की गई थी। सरकार द्वारा संबंधित कॉलेज को सील करने के निर्देश जिला कलेक्टर को दे दिए गए हैं। इनमें से 6 कॉलेज भोपाल में हैं।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने मान्यता रद्द किए गए कॉलेज की सूची संबंधित जिला कलेक्टरों को भेज दी है। इन्हे जल्द से जल्द सील करने के लिए कहा गया है। इसके पहले इंदौर के 5 नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द की गई थी। सबसे ज्यादा 8 अनफिट कॉलेज बैतूल और फिर भोपाल में पाए गए हैं।

छात्र न हों परेशान :

नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द होने का असर छात्रों पर नहीं पड़ेगा। उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। वे मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा कराई जा रही परीक्षा में बैठ सकते हैं। आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त नर्सिंग कॉलेज में एड्मिशन लेना होगा।

ये हैं वो नर्सिंग कॉलेज जिनकी मान्यता हुई रद्द :

भोपाल में जिन नर्सिंग मान्यता रद्द की गई है उनमें, सविता कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, वीनस कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंस, राम राजा सरकार कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, रोशन हॉस्पिटल ऑफ़ नर्सिंग, साई आसरा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, द होली फेथ इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग शामिल है।

बता दें कि, नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में सीबीआई ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 इंस्पेक्टर सीबीआई के अधिकारी हैं। कोर्ट में 12 आरोपी पेश किए गए थे जिसके बाद कोर्ट ने सभी को 29 मई तक रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले में सीबीआई ने रिश्वत लेते अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

Tags

Next Story