Morena News: बारिश का मौसम शुरू होते ही कुत्तों का बिगड़ रहा मानसिक संतुलन, मुरैना में 9 साल के बच्चे पर किया हमला
Morena News: मुरैना। मानसून के दौरान कुत्तों के काटने के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। एमपी के मुरैना जिले और आसपास के इलाकों में सोमवार को कुत्तों के काटने की चार अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। बारिश का मौसम शुरू होते ही क्षेत्र में कुत्तों के काटने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। सभी पीड़ितों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
मुरैना शहर की संजय कॉलोनी में 50 वर्षीय सोनी उर्फ केदार पुत्र छिदी सिंह जाटव को दूध खरीदने जाते समय आवारा कुत्ते ने काट लिया। उसके पैर में चोटें आईं। एक अन्य घटना में सुरजनपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे 9 वर्षीय अनुज पुत्र सोनू कुशवाह पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसी तरह, 30 वर्षीय मनीष पुत्र राधाकृष्णन दंडौतिया को सुरजनपुर गांव में अपने खेत पर जाते समय आवारा कुत्ते ने दाहिने पैर में काट लिया। इसके अलावा, 25 वर्षीय सुनील पुत्र आसाराम माहौर को मुरैना शहर के पास स्थित अतरसुमा गांव में आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। सभी घायलों को उनके परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाने सहित तत्काल उपचार किया।