JK New CM: जम्मू-कश्मीर के नए सीएम होंगे उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला

JK New CM

JK New CM

Jammu Kashmir New CM : श्रीनगर, जम्मू कश्मीर। उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री होंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक दल की बैठक में गुरूवार को ये फैसला किया गया। इस बैठक में उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को विधायक दल का नेता चुना गया। इससे अलावा बैठक में सरकार बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। बता दें कि वोट काउंटिंग के दौरान ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया था कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के सीएम होंगे।

सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी नेशनल कॉन्फ्रेंस

10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में रहे। कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस का और जम्मू इलाके में बीजेपी का दबदबा रहा है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि सहयोगी पार्टी कांग्रेस को 6 सीटें मिली हैं। वहीं, बीजेपी ने 29 सीटें जीती हैं। 2014 में बीजेपी ने 25 सीटें जीतकर PDP के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

निर्दलीय विधायकों ने भी दिया समर्थन

JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बताया कि, आज नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक दल की बैठक में मुझे विधायक दल का नेता चुना गया है। मैं विधायकों का आभार व्यक्त करता हूं। कांग्रेस से समर्थन पत्र लेने के लिए बातचीत चल रही है। 4 निर्दलीय विधायकों ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) को अपना समर्थन दिया है। अब NC की संख्या 42 + 4 निर्दलीय विधायक (Independent MLA) हैं। कांग्रेस से पत्र मिलने के बाद हम सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन जाएंगे।

बता दें कि, उमर अब्दुल्ला आखिरी बार 2009 से 2015 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस बार उन्होंने गंधरबल और बडगाम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और दोनों सीटों से जीत हासिल की। हालांकि, लोकसभा चुनाव में वे इसी क्षेत्र से हार गए थे।

28 साल की उम्र में लोकसभा सदस्य बने थे उम्र अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1998 में लोकसभा चुनावों के साथ की थी। उस समय वह सिर्फ 28 साल की उम्र में लोकसभा सदस्य बने थे। वह अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई वाली सरकार में कामर्स और इंडस्ट्री राज्य मंत्री के तौर पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद का हिस्सा रह चुके हैं। गठबंधन के सहयोगी दलों की बैठक के बाद वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करेंगे और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Tags

Next Story