दिल्ली में ओमीक्रोन के 4 नए मरीज, जानिए देश में कितने सक्रिय मरीज

दिल्ली में ओमीक्रोन के 4 नए मरीज, जानिए देश में कितने सक्रिय मरीज
X

नईदिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन दुनियाभर में पांव पसार रहा है। भारत में भी इस वेरिएंट के चपेट में 53 लोग आ चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में इस वेरिएंट से अबतक 06 लोग ग्रसित हो चुके हैं।

दिल्ली में मंगलवार को चार लोगों में ओमीक्रॉन वेरियंट की पुष्टि हुई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने आज एक बयान जारी कर कहा कि राजधानी में अभी तक 6 लोग ओमीक्रॉन वरिएंट से पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें से 1 मरीज ठीक होकर घर जा चुका है। मंत्री ने कहा कि ओमीक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में ही पाए गए हैं फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपने बयान में कहा था कि कोरोना के नये वेरिएंट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा था कि अगर कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो दिल्ली में जरूरी प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

Tags

Next Story