देश में बढे ओमीक्रोन के मरीज, दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स मिला संक्रमित

देश में बढे ओमीक्रोन के मरीज, दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स मिला संक्रमित
X

नागपुर। दक्षिण अफ्रीका से आया 40 वर्षीय नागरिक ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है। नागपुर नगर निगम के आयुक्त राधाकृष्णन ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के परिवार के सदस्यों की ओमीक्रोन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से 40 वर्षीय युवक 4 दिसंबर को नागपुर एयरपोर्ट पर आया था। उस समय वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसलिए उसकी जिनोमिन सिक्वेंसिंग के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे और उस व्यक्ति को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आज उसकी जिनोमिन सिक्वेसिंग रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजीटिव पाई गई है। नागपुर नगर निगम आयुक्त राधाकृष्णन ने कहा कि ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए व्यक्ति का इलाज जारी है।

उल्लेखनीय है कि नागपुर में ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति मिलने से राज्य में कुल ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। इससे पहले पिंपरी चिंचवड़ में 10, मुंबई में पांच, कल्याण में एक, पुणे में एक ओमीक्रोन संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Tags

Next Story