दिल्ली में बिगड़े हालात : कोरोना के 100 में से 84 मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट के मिले

दिल्ली में बिगड़े हालात : कोरोना के 100 में से 84 मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट के मिले
X
दिल्ली में आज 4 हजार से अधिक मरीज मिलने का अनुमान

नईदिल्ली। देश में ओमीक्रोन की दस्तक के बाद दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। रविवार को यहां 3194 मरीज सामने आए है। ये आंकड़ा आज 4 हजार के पार होने का अंदेशा है। हैरान करने वाली बात ये है की पिछले दो दिनों में आए संक्रमण के नए मामलों में 84 फीसदी सिर्फ ओमीक्रोन के थे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद जैन ने ये जानकारी दी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने कहा कि राजधानी में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में इजाफा हुआ है लेकिन इससे संक्रमित मरीज बहुत कम ही हैं जो गंभीर रूप से बीमार हुए। अधिकतर लोगों को अस्पताल की जरूरत नहीं है। जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेड, दवा और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के 351 मामले सामने आए। इसमें से 57 मरीज अभी तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 510 मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं।

Tags

Next Story