ऑपरेशन साइबर शील्ड: म्यूल बैंक अकाउंट मामलों में 6 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 68 गिरफ्तारियां

म्यूल बैंक अकाउंट मामलों में 6 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 68 गिरफ्तारियां
X

रायपुर। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, संवर्धकों और ब्रोकरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर साइबर क्राइम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के तहत 6 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सत्यम सेवानी, सौरभ कुमार शर्मा, संगीता मांझी, गोविंद कुमार, यमन बंजारे, तोमेश कौशल को पुलिस ने पकड़ा है। इस अभियान में अब तक कुल 68 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

साइबर क्राइम पर की गई कार्रवाई

23 जनवरी को रेंज साइबर थाना, एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा रायपुर के विभिन्न थानों की 20 से अधिक टीमों ने 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की मदद से बड़े स्तर पर कार्रवाई की थी, जिसमें 62 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को हुई आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ यह संख्या बढ़कर 68 हो गई है। ये गिरफ्तारियां म्यूल बैंक अकाउंट से जुड़े मामलों में की गई हैं, जिसमें दूसरे के नाम पर खाते खोलकर साइबर अपराधों को अंजाम दिया जाता था।

Tags

Next Story