संसद में लगातार तीसरे दिन विपक्ष का अडाणी के मुद्दे पर हंगामा जारी, कल तक स्थगित
नईदिल्ली। संसद में आज एक बार फिर अडाणी का मुद्दा छाया रहा। विपक्ष जेपीसी से जांच की मांग पर अड़ा रहा। लोकसभा-राज्यसभा दोनों सदन कल तक के लिए स्थगित हो गए। कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि अडानी समूह पर लगे आरोपों को लेकर विपक्ष संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग को लेकर अडिग है।
खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्षी दल चाहते हैं कि संसद चले, लेकिन सत्ता पक्ष अडानी मुद्दे पर कोई जवाब देना नहीं चाहती है। इसलिए सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित किया जा रहा है। इसी संदर्भ में आगे खड़गे ने कहा कि अडानी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए नियम 267 के तहत उन्होंने चर्चा के लिए नोटिस दिया था, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष की मांग है कि हिंडनबर्ग की ओर से अडानी समूह पर लगाए गए आरोपों के लिए जेपीसी गठित की जाए। विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार के कहने पर अडानी समूह में भारतीय जीवन बीमा निगम ने निवेश किया था। ऐसे में सभी पहलुओं पर जांच होनी चाहिए।