संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस समेत 6 दलों ने किया वाकआउट

संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस समेत 6 दलों ने किया वाकआउट
X

नईदिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। राज्यसभा में विपक्ष द्वारा 2 सांसदों के निलंबन से पैदा हुआ गतिरोध टूटने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्ष निलंबन को निरस्त करने की दोनों सदनों में मांग कर रहे है। विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 12 बजे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई।

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आज एक आर फिर सांसदों के निलंबन को सही बताया। उन्होंने विरोध कर रहे विपक्षी सांसदों से कहा की सदन का कार्यवाही चलने दी जाए, निलंबन कोई पहली बार नहीं हुआ है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया की सांसदों के निलंबन पर विचार नहीं किया जाएगा।

सदन से वाकआउट -

तृणमूल कांग्रेस ने 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्यसभा से वाकआउट किया है। वहीं कांग्रेस, राकांपा, राजद, टीआरएस और आईयूएमएल ने राज्यसभा से महंगाई के मुद्दे पर राज्यसभा से वाकआउट किया है।

Tags

Next Story