NEET-UG Re- Exam: आज 1,563 अभ्यर्थियों में से 813 ने दी दोबारा परीक्षा, नहीं पहुंचे 48 फीसदी छात्र
नई दिल्ली: नीट परीक्षा विवाद का मामला अभी शांत नहीं हुआ है इस बीच ही आज 23 जून को फिर से नीट यूजी की परीक्षा कुछ राज्यों में आयोजित की गई थी जिसमें पात्र 1,563 अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देना था लेकिन इस परीक्षा में केवल 813 छात्र ही शामिल हुए तो वही 48 फ़ीसदी छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है। आज शाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने परीक्षा के आंकड़े जारी किए हैं।
1,563 छात्रों को दिए गए थे ग्रेस मार्क्स
इसे लेकर एनटीए ने जानकारी में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिन 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, वे आज दोबारा परीक्षा देने के लिए पात्र थे। लेकिन इनमें से केवल 813 छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे वही करीबन 750 के करीब छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है। बताते चलें कि, एनटीए ने दोबारा परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सात परीक्षा केंद्र बनाए थे।
यह रही केंद्रों पर छात्रों की स्थिति
आपको बताते चलें कि, आज आयोजित हुई परीक्षा के अनुसार राज्यों के सेंटर पर छात्रों की ऐसी स्थिति रही।
हरियाणा : 494 पात्र, जिनमें से 207 अनुपस्थित, 287 ने दोबारा परीक्षा दी।
मेघालय : 464 पात्र, जिनमें से 230 अनुपस्थित, 234 ने दोबारा परीक्षा दी।
चंडीगढ़ : 2 पात्र, दोनों अनुपस्थित हुए।
छत्तीसगढ़ : 602 पात्र, 311 अनुपस्थित, 291 ने दोबारा परीक्षा दी.
गुजरात : 1 पात्र, उपस्थित हुआ छात्र।
5 मई को आया था नीट यूजी का परिणाम
आपको बताते चलें, नीट-यूजी परीक्षा का परिणाम 5 मई को आया था उसे दौरान परीक्षा के रिजल्ट में कथित अनियमितताओं को लेकर पहली एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें पाया गया था कि छात्रों को एक साथ अच्छे नंबर मिले हैं जिसमें पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इस पर पेपर लीक के दावों की जांच के लिए छात्रों के विरोध प्रदर्शन और मुकदमेबाजी के बीच शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया है।