रिपोर्ट: जितनी कार पाकिस्तान में 1 साल में नहीं बिकती उतनी दिल्ली में सिर्फ 15 दिन में बिक जाती हैं...
X
By - Swadesh Digital |23 Aug 2024 4:39 PM IST
हाल ही में पाकिस्तान ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर असोसिएन ने बताया कि पाकिस्तान में 2023 में सिर्फ 30,662 कारों की सेल हुई जबकि दिल्ली में पिछले साल 6.5 लाख यूनिट से ज्यादा गाड़ियों की सेल हो चुकी है, दिल्ली में 15-16 दिन में 30,000 से ज्यादा कारें बिक जाती हैं।
भारत की तुलना में पाकिस्तान में ज्यादा महंगी हैं कारें...
पाकिस्तान मेंं कार की सेल कम होने की एक खास वजह यह भी है कि भारत की तुलना में पाकिस्तान में कार खरीदना ज्यादा महंगा पड़ता है क्योंकि भारत में चार लाख में मिलने वाली कार पाकिस्तान में करीब 30 लाख रुपये की रेंज में मिलती है। कार की हाई-प्राइसिंग के कारण पाकिस्तान में कार खरीदना आज के समय में भी एक बड़ी बात है।
Next Story