पेरिस समझौते : हम 35 प्रतिशत की तीव्रता से कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए संकल्पित - प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'इंडिया सीईओ फोरम फॉर क्लाइमेट चेंज' में कहा, "जलवायु परिवर्तन एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है और वैश्विक कार्रवाई की आवश्यकता है। हमने पेरिस समझौते में इस बात का निश्यच किया है कि हम 35 प्रतिशत की तीव्रता से कार्बन उत्सर्जन कम करेंगे।"
India is walking the talk on climate change. India is 2 degrees compliant in action & contribution. We're asking world leaders & other nations to walk the talk & be compliant with Paris agreement: Union Minister Prakash Javadekar addressing India CEO Forum on Climate Change https://t.co/F53yg7mTYs pic.twitter.com/1VMdYBvAMh
— ANI (@ANI) November 5, 2020
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर भारत बात कर रहा है। भारत कार्रवाई और योगदान में 2 डिग्री का पालन करता है। हम विश्व नेताओं और अन्य देशों से बात करने और पेरिस समझौते के अनुपालन के लिए कह रहे हैं।