सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा, सभापति ने सही ठहराया

सांसदों के निलंबन पर विपक्ष का हंगामा, सभापति ने सही ठहराया
X

नई दिल्ली।विपक्षी दलों ने राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने के अनुरोध को खारिज कर दिया।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन से 12 सांसदों को निलंबित किए जाने पर कहा है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। पत्रकारों से बातचीत में खड़गे ने मंगलवार को कहा कि सांसदों की ओर से माफी का कोई सवाल नहीं उठता है। सदन के नियमों के विरूद्ध सदस्यों पर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई दर्शाती है कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष के 12 सांसदों को कल राज्यसभा से प्रस्ताव के माध्यम से निलंबित कर दिया गया था। विपक्ष इसको लेकर खासा नाराज है और मिलकर रणनीति बना विरोध में उतरने के लिए तैयार है।



Tags

Next Story